खत्म हो समाज में अशिक्षा: रंजीत

फोटो-06केप्सन- संबोधित करती सांसद.प्रतिनिधि, पिपरा (सुपौल)ज्ञान-विज्ञान समिति का द्वि-वार्षिक जिला अधिवेशन शनिवार की शाम स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद ने की. इसका उदघाटन स्थानीय सांसद रंजीत रंजन ने किया. इस दौरान सांसद कहा कि समिति अपने गठन काल से ही सामाजिक सरोकारों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2014 6:02 PM

फोटो-06केप्सन- संबोधित करती सांसद.प्रतिनिधि, पिपरा (सुपौल)ज्ञान-विज्ञान समिति का द्वि-वार्षिक जिला अधिवेशन शनिवार की शाम स्थानीय प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद ने की. इसका उदघाटन स्थानीय सांसद रंजीत रंजन ने किया. इस दौरान सांसद कहा कि समिति अपने गठन काल से ही सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रही है तथा ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर कार्य भी कर रही है. उन्होंने समाज से अशिक्षा को समाप्त कर साक्षरता दर बढ़ाने की बात कही. सांसद ने इस अवसर पर किसी जनप्रतिनिधि द्वारा मात्र एक गांव को गोद लेने की बात को जनता के साथ ठगी बताते क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया. विशिष्ट अतिथि सह जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने भी समाज से निरक्षरता के अंधकार को मिटा कर साक्षरता रूपी प्रकाश फैलाने का आह्वान किया. प्रखंड प्रमुख डोमी पासवान ने क्षेत्र में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए जन-मानस से सहयोग की अपील की. अधिवेशन के दौरान मंच संचालन समिति के जिला सचिव ललन कुमार ने किया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो विमल यादव, सूर्य नारायण यादव, बैद्यनाथ प्रसाद यादव, मकसूद आलम, रामावतार विश्वास, शंभु प्रसाद, दीप नारायण प्रसाद, सियाराम प्रसाद, कृष्ण कुमार, रामानंद राम आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version