18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी की घटना में 19 परिवार के 25 घर जले

अगलगी की घटना में 19 परिवार के 25 घर जले

भीषण अगलगी की घटना में 19 परिवार के 25 घर जले, लाखों की संपत्ति का नुकसान

फोटो – 12, 13

कैप्सन- अगलगी में खाक हुआ आशियाना.

प्रतिनिधि, छातापुर

प्रखंड के रामपुर पंचायत के वार्ड नौ स्थित प्रतापनगर गांव में सोमवार को हुई अगलगी की भीषण घटना में 19 परिवारों के 25 घर जल गये. इस घटना में तकरीबन 50 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. यादव बस्ती में हुई घटना में रामानंद यादव के घर से आग उठी और एक-एक कर कई घरों को अपने चपेट में ले लिया. तकरीबन दो घंटे तक चले आग के तांडव में पीड़ित परिवार सिर्फ अपनी जान बचा पाये. घटना के बाद अग्नि पीड़ितों के बीच हाहाकार मच गया है. सूचना के बाद अररिया जिले के दो दमकल के अलावे छातापुर थाना से दो और भीमपुर थाना से एक दमकल मौके पर पहुंची. जहां ग्रामीणों के सहयोग से आग पर नियंत्रण का प्रयास शुरू किया गया. पछुआ हवा के बीच भारी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी के बाद स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि हासिम सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस व प्रशासन को दी गई. सूचना के बाद छातापुर थाना के पुअनि प्रज्ञा कुमारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद सीओ कुमार राकेश राजस्व कर्मी के साथ स्थल पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया. तत्पश्चात पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल राहत प्रदान करने की कवायद शुरू की गई. पीड़ित परिवारों ने बताया कि आग के रौद्र रूप के कारण वे लोग सिर्फ अपनी जान ही बचा पाये. इस घटना में घर सहित सारी संपत्ति जलकर खाक हो गया. अगलगी में दो बाइक, 10 पशु की झुलसकर मौत हुई है. वहीं कई कृषि यंत्र, नगदी, जेवरात, कागजी दस्तावेज, अनाज, वस्त्र, फर्नीचर, कई पंपसेट सहित सभी घरेलू सामग्री जलकर नष्ट हो गए. अधिकांश पीड़ित परिवार कृषक हैं, जिसमें रामानंद यादव, महेंद्र यादव, दुर्गानंद यादव, संजय यादव, पवन यादव, लालो यादव, अनिल यादव, जयकुमार यादव, उर्वशी देवी, विकास कुमार, दीपक कुमार, मिट्ठू कुमार, विमला देवी, फुलचंद यादव, राजकुमार यादव, गयानंद यादव, योगेंद्र यादव, दयानंद यादव, सुलेखा देवी के नाम शामिल हैं.

कहते हैं अंचलाधिकारी

सीओ कुमार राकेश ने बताया कि 19 परिवारों का घर जला है. पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल रूप से पॉलीथिन सीट व सूखा राशन उपलब्ध कराया गया है. तत्काल राहत की राशि चेक के माध्यम से प्रदान करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें