सरकारी कर्मियों को कर्तव्य व दायित्व की जानकारी दी
छातापुर. प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ वेश्म में सोमवार को लोक संवेदना कार्यक्रम के तहत सरकारी कर्मियों को कर्तव्य व दायित्व की जानकारी दी गयी. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कई विभाग के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर बीडीओ श्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी सरकारी दफ्तर या प्रतिष्ठान […]
छातापुर. प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ वेश्म में सोमवार को लोक संवेदना कार्यक्रम के तहत सरकारी कर्मियों को कर्तव्य व दायित्व की जानकारी दी गयी. बीडीओ कर्पूरी ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में कई विभाग के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर बीडीओ श्री ठाकुर ने कहा कि किसी भी सरकारी दफ्तर या प्रतिष्ठान में आम लोग या जन प्रतिनिधि से शिष्टाचार पूर्वक पेश आयें. उनके साथ अच्छा व्यवहार करें. उन्होंने सभी कार्यालय व प्रतिष्ठानों में शिकायत पेटिका लगाने का निर्देश देते हुए शिकायत का ससमय निराकरण करने को भी कहा. बीडीओ ने लोक सेवकों को प्लीज(कृपया) शब्द के प्रयोग करने का भी सुझाव दिया.