गैर सरकारी स्कूल नहीं मान रहे डीइओ का आदेश
निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यालयों को एक जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन आदेश केवल सरकारी स्कूलों तक ही सीमित है. गैर सरकारी विद्यालयों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का कोई असर होता […]
निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यालयों को एक जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है, लेकिन आदेश केवल सरकारी स्कूलों तक ही सीमित है. गैर सरकारी विद्यालयों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का कोई असर होता नहीं दिख रहा है. इसका खामियाजा मासूम बच्चों को उठाना पड़ रहा है. भीषण ठंड में भी बच्चे विद्यालय जाने को मजबूर हैं. ठंड का सबसे अधिक असर आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों पर पड़ रहा है. जबकि प्रशासन इस ओर उदासीन बना हुआ है. आम लोग भी अब आंगनबाड़ी केंद्र के लिए अवकाश की मांग करने लगे हैं.