विद्यालय में हजारों की चोरी
सुपौल. सदर प्रखंड के शेख जिरामत अली उर्दू प्राथमिक विद्यालय चैनसिंहपट्टी में रविवार की रात भंडार कक्ष में चोरी हुई.चोरों ने भंडार कक्ष के अलावा रसोई घर, कार्यालय तथा वर्ग कक्ष का भी ताला तोड़ दिया.चोरों ने एमडीएम का तीन क्िंवटल चावल, बर्त्तन, कुरसी व अन्य खाद्य सामग्री की चोरी की. गौरतलब है कि इस […]
सुपौल. सदर प्रखंड के शेख जिरामत अली उर्दू प्राथमिक विद्यालय चैनसिंहपट्टी में रविवार की रात भंडार कक्ष में चोरी हुई.चोरों ने भंडार कक्ष के अलावा रसोई घर, कार्यालय तथा वर्ग कक्ष का भी ताला तोड़ दिया.चोरों ने एमडीएम का तीन क्िंवटल चावल, बर्त्तन, कुरसी व अन्य खाद्य सामग्री की चोरी की. गौरतलब है कि इस विद्यालय में बीते दो वर्ष के दौरान तीन बार चोरी की घटना घटित हो चुकी है.चोरी के बाबत प्रधानाध्यापिका नासरीन प्रवीण द्वारा थाना में आवेदन दिया गया है.थानाध्यक्ष राज किशोर बैठा ने सोमवार को विद्यालय का निरीक्षण किया.