Loading election data...

अनंत विष्णु मंदिर परिसर में जलाये गये 251 दीप

लोगों ने जम कर की आतिशबाजी

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 8:58 PM

लोगों ने जम कर की आतिशबाजी बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के बलुआ, लक्ष्मीनियां, ठूठी, चैनपुर, तुलसीपट्टी, निर्मली, विशनपुर शिवराम, मधुबनी, डोडरा आदि जगहों पर हर्षोल्लास के साथ दिवाली मनाया गया. इस दौरान लोगों ने अपने घर दरवाजे, आंगन सहित अपने प्रतिष्ठान में दीया जलाकर धूमधाम से दीपोत्सव मनाया. वहीं घर की महिलाओं ने नव वस्त्र धारण कर अपने इष्टदेव ,कुल देवी की पूजा अर्चना की. जिसको बाद लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. शाम ढलते ही आतिशबाजी से इलाका गुंजायमान था. मिथिला परंपरा से लोग अपने घर के सदस्य के साथ उक्का पाती खेला. इसके बाद लोगों ने अपने बड़े को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया. लोगों ने अपने घरों में इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजन व मिठाई का सेवन किया. वहीं दूसरी ओर बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी स्थित अनंत विष्णु मंदिर परिसर में गुरुवार की शाम दिवाली के अवसर पर मंदिर के पुजारी सह निर्माता विनोद झा के नेतृत्व में 251 दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव मनाया गया. मौके पर दर्जनों ग्रामीण व युवा मौजूद थे. स्थानीय मौसम कुमारी, छोटी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, मोनिका कुमारी, मधु कुमारी सहित अन्य लोगों ने मंदिर परिसर में आकर्षक रूप में दीप को प्रज्वलित कर मंदिर को सजाया. जिसके बाद पुजारी ने लोगों के बीच मिठाई वितरित किया शांतिपूर्ण माहौल में मनी दीपावली कुनौली. सीमा क्षेत्र कुनौली, कमलपुर, डगमारा सहित अन्य क्षेत्रों में दीपावली शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया. दीपावली के अवसर पर लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी की पूजा की. सभी आपसी भेदभाव को भूलकर एक दूसरे से गले मिले और आपसी सौहादपूर्ण के साथ पर्व मनाया. कुनौली थानाध्यक्ष दयानंद मेहता व डगमारा थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में दीपावली का पर्व मनाया गया. गणेश व लक्ष्मी की पूजा कर लिया आशीर्वाद पिपरा. दीपों का त्योहार दीपावली गुरुवार को धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया. दीपावली व धनतेरस को लेकर बाजार में कई दिन पूर्व से ही जमकर खरीदारी हो रही थी. दीपावली के दिन भी बाजार में काफी भीड़ देखी गई. सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई दुकान, फल की दुकान, पटाखे की दुकान, पूजन सामग्री व मूर्ति-कैलेंडर आदि दुकानों पर देखी गई. गणेश लक्ष्मी पूजन को लेकर व्यापारियों ने बही खाते भी खरीदें. केरोसिन की अनुपलब्धता के कारण लोगों ने सरसों एवं तिल तेल के दीपक व बिजली के झालरों से घर को सजाया. रात्रि में पटाखें भी जम कर चले. घर में गणेश लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर बड़ों का आशीर्वाद लिया और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी. हर्षोल्लास के साथ मना प्रकाश का पर्व दिवाली निर्मली. अनुमंडल क्षेत्र में शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में गुरुवार को दीपावली हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया. इस दौरान लोगों ने घरों और प्रतिष्ठानों को दीपों और झालरों से सजाया. लक्ष्मी पूजन के बाद लोगों ने पटाखे छोड़े. दीपावली पर्व पर सुबह से ही लोग खरीदारी के साथ पूजा की तैयारी में लगे रहे. इस बार अधिकांश लोगों ने घरों में मिट्टी के दीये और मोमबत्ती जलाकर अंधेरे को मिटाया. चाइनीज झालर और बल्ब की भी सजावट खूब हुई. पूजन के बाद लोगों ने एक-दूसरे को उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी. उसके बाद बच्चे युवा और बड़ों ने जमकर आतिशबाजी की. चकरी, लड़ी, अनार, सुतली बम, मुर्गा झाप, पेंसिल, रॉकेट आदि फोड़े. बच्चे और युवाओं ने रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर त्योहार को मनाते नजर आए. मंदिरों में पूजा अर्चना करने के लिए श्रद्धालुओं की तांता लगा रहा. खरीदारी के लिए बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी रही. पर्व को लेकर लोगों में था उत्साह सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र में प्रकाश का पर्व दीपावली हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. दीपावली पर्व सरायगढ़, भपटियाही, चांदपीपर, पिपराखुर्द, लौकहा, छिटही हनुमान नगर, शाहपुर पृथ्वीपट्टी, मुरली, लालगंज, ढ़ोली, बनैनिया सहित अन्य पंचायत में धूमधाम से मनाया गया. दीपावली पर्व को लेकर साफ सफाई की गई. घर और दुकान को विभिन्न प्रकार के फूलों से सजाया गया और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की गई और मिठाई वितरण की गई. दीपावली पर्व को लेकर बच्चों द्वारा बम पटाखे फोड़े गए. पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह था. दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, भपटियाही थाना अध्यक्ष किशोर कुमार दलबल के साथ घूम-घूम कर लोगों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी और दीपावली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version