महिला लाभुकों के साथ डीलर ने की मारपीट
सिमराही. हरिपुर पंचायत में मंगलवार को राशन के लिए गयी महिला लाभुकों की उस वक्त डीलर ने पिटाई की, जब उसने कम तौल का विरोध किया. जानकारी के अनुसार डीलर सियाराम दास व उनके पुत्र नरेश दास पर आधा दर्जन पीडि़त महिलाओं ने मारपीट करने व अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन […]
सिमराही. हरिपुर पंचायत में मंगलवार को राशन के लिए गयी महिला लाभुकों की उस वक्त डीलर ने पिटाई की, जब उसने कम तौल का विरोध किया. जानकारी के अनुसार डीलर सियाराम दास व उनके पुत्र नरेश दास पर आधा दर्जन पीडि़त महिलाओं ने मारपीट करने व अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. मंगलवार को हरिपुर पंचायत वार्ड (चार) के जन वितरण प्रणाली दुकान से लाभुक सरस्वती देवी, गुलो देवी, दुलारी देवी, वसंती देवी, आशा देवी,नीलम देवी, प्रमीला, पार्वती, घूरन आदि राशन लाने गयी थी. लाभुकों का आरोप है कि तौल में गड़बड़ी की जा रही थी. एक महीने के बदले दो महीने के राशन पर अंगूठे का निशान जबरन लिया जा रहा है. इसका विरोध करने पर डीलर व उसके बेटे द्वारा मारपीट की गयी. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.