मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
फोटो-03कैप्सन- विष्णु मंदिर का दृश्यसिमराही. प्रखंड के गणपतगंज स्थित वरदराज पेरुमल विष्णु मंदिर व भीमशंकर महादेव स्थान में गुरुवार को नव वर्ष के अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ती रही. नववर्ष के मौके पर लोगों ने अपने दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से की. मंदिर के बाहर पूजा-अर्चना के बाद एक […]
फोटो-03कैप्सन- विष्णु मंदिर का दृश्यसिमराही. प्रखंड के गणपतगंज स्थित वरदराज पेरुमल विष्णु मंदिर व भीमशंकर महादेव स्थान में गुरुवार को नव वर्ष के अहले सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ती रही. नववर्ष के मौके पर लोगों ने अपने दिन की शुरुआत पूजा-अर्चना से की. मंदिर के बाहर पूजा-अर्चना के बाद एक दूसरे को लोग बधाइयां दे रहे थे. श्रद्धालुओं का कहना था कि नव वर्ष की शुरुआत भगवान की पूजा-अर्चना से शुरू होने से पूरे वर्ष मंगल रहता है.