कोसी बराज व महासेतु पर पिकनिक मनाने पहुंचे लोग

सरायगढ़: खट्टे-मिट्ठे यादों के साथ वर्ष 2014 विदा हो गया. रात के 12 बजते ही नव वर्ष की बधाई का सिलसिला जारी हो गया, जब कि गुरुवार को नये साल के मौके पर युवाओं की टोली ने कोसी बराज, गणपतगंज मंदिर, नेपाल स्थित सखड़ा मंदिर पहुंच कर पूजा-पाठ व पिकनिक का आनंद उठाया. वही कोसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:52 AM

सरायगढ़: खट्टे-मिट्ठे यादों के साथ वर्ष 2014 विदा हो गया. रात के 12 बजते ही नव वर्ष की बधाई का सिलसिला जारी हो गया, जब कि गुरुवार को नये साल के मौके पर युवाओं की टोली ने कोसी बराज, गणपतगंज मंदिर, नेपाल स्थित सखड़ा मंदिर पहुंच कर पूजा-पाठ व पिकनिक का आनंद उठाया. वही कोसी महासेतु व सुरक्षा गाइड बांध पर भी पिकनिक पार्टी का आयोजन किया.

मौके पर मौजूद जोगबनी के विक्रम शाह, चंदन कुमार, सूरज, दरभंगा दोनार गंज के शैलेंद्र भगत, आरती कुमारी, मधुबनी के प्रमोद गुप्ता, राजेश कुमार समेत राजविराज, कुनौली व सखड़ा आदि जगह से आये लोगों ने बताया कि वे बीते दो वर्षो से यहां पिकनिक मनाने आते हैं.

मौके पर मौजूद युवाओं की टोली ने कोसी स्नान, लजीज व्यंजन के साथ ही डीजे की धुन पर नाच-डांस का भी लुत्फ उठाया. प्रशासन द्वारा पिकनिक स्थलों पर विशेष निगरानी रखी गयी. बीडीओ वीरेंद्र कुमार तथा सीओ कौशल किशोर द्विवेदी सहित पुलिस बल द्वारा इन स्थानों पर लगातार नजर रखी जा रही थी.

Next Article

Exit mobile version