कैसे होगा खेल, मैदान बना नाला

फोटो-01कैप्सन- बह रहा गंदा नाला.प्रतिनिधि, किसनपुरविभागीय लापरवाही के कारण प्रखंड के मध्य विद्यालय अंदौली का खेल मैदान नाला बनते जा रहा है. नाले से फैलने वाले दुर्गंध से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाले में कचड़े का अंबार लगा है, जो पड़ोस के कस्तूरबा विद्यालय से निकलता है. कस्तूरबा विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 7:03 PM

फोटो-01कैप्सन- बह रहा गंदा नाला.प्रतिनिधि, किसनपुरविभागीय लापरवाही के कारण प्रखंड के मध्य विद्यालय अंदौली का खेल मैदान नाला बनते जा रहा है. नाले से फैलने वाले दुर्गंध से छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नाले में कचड़े का अंबार लगा है, जो पड़ोस के कस्तूरबा विद्यालय से निकलता है. कस्तूरबा विद्यालय के सभी कचरे को इसी नाले में प्रवाहित किया जाता है. अक्सर खेलते वक्त बच्चे इस नाले में जा गिरते हैं. कई बार विभागीय अधिकारियों ने भी विद्यालय का निरीक्षण किया है, लेकिन हैरत की बात है कि इस समस्या की ओर किसी का ध्यान नहीं जाता है. इतना हीं नहीं रसोई घर के आस पास भी कचरे का अंबार लगा है. अधिकारी सब कुछ देख कर भी अनदेखा कर देते हैं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो अंजार आलम ने बताया कि कई बार मामले की शिकायत वरीय अधिकारियों से की गयी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.

Next Article

Exit mobile version