गेहूं की फसल में जहर छिड़का, फसल बरबाद

फोटो-06कैप्सन- खेत में कुछ इस तरह झुलसी है गेहूं की फसल.छातापुर. खेत में लगी गेहूं की फसल मेंं जहरीले पदार्थ का छिड़काव कर फसल को बरबाद करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मामला आपसी रंजिश का है. घटना राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के कटही गांव की है. पीडि़त किसान कटही निवासी सुबोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2015 8:03 PM

फोटो-06कैप्सन- खेत में कुछ इस तरह झुलसी है गेहूं की फसल.छातापुर. खेत में लगी गेहूं की फसल मेंं जहरीले पदार्थ का छिड़काव कर फसल को बरबाद करने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार मामला आपसी रंजिश का है. घटना राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के कटही गांव की है. पीडि़त किसान कटही निवासी सुबोध यादव ने ओपी पुलिस को चार लोगों के विरुद्ध लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. पीडि़त किसान श्री यादव ने बताया कि मीरापट्टी निवासी श्याम सुंदर यादव, पप्पू यादव, बबलू यादव एवं सलेन यादव उनके गेहूं की खेत पर पहुंचे और जहरीले पदार्थ का छिड़काव कर दिया. जब वे खेत पहुंचे, तो अंधेरे का लाभ उठा कर सभी आरोपी भागने में सफल रहे. बताया कि छिड़काव के बाद गेहूं की फसल सूखने लगी और धीरे-धीरे फसल पूरी तरह झुलस कर बरबाद हो गया है. इस संबंध में ओपी प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए छातापुर थाना को अग्रसारित कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version