आंगनबाड़ी केंद्र के समय में परिवर्तन

फोटो-02कैप्सन- बैठक में उपस्थित सेविका. सरायगढ़. मध्य विद्यालय भपटियाही परिसर में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. इस दौरान सीडीपीओ डॉ नंदिता ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में लापरवाही बरतने तथा टीएचआर वितरण में गड़बड़ी करने वाली सेविकाओं को चयन मुक्त किया जायेगा. सीडीपीओ ने कहा कि 26 जनवरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2015 6:03 PM

फोटो-02कैप्सन- बैठक में उपस्थित सेविका. सरायगढ़. मध्य विद्यालय भपटियाही परिसर में शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं की मासिक बैठक हुई. इस दौरान सीडीपीओ डॉ नंदिता ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संचालन में लापरवाही बरतने तथा टीएचआर वितरण में गड़बड़ी करने वाली सेविकाओं को चयन मुक्त किया जायेगा. सीडीपीओ ने कहा कि 26 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्र 12 बजे से दो बजे तक संचालित होगा. ठंड में बच्चों को गरम भोजन देने, ड्रेस कोड का पालन करने, बच्चों को गरम कपड़े पहनने की सलाह देने, बाल कुपोषण मुक्त बनाने तथा पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्मान देने, परवरिश योजना के तहत कार्य करने, आंगनबाड़ी केंद्र के भवन निर्माण कार्य कराने के लिए अपने स्तर से तथा जनप्रतिनिधियों की मदद से जमीन उपलब्ध कराने आदि का निर्देश दिया. कहा कि कुल 38 आंगनबाड़ी केंद्रों पर जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है. 19 आंगनबाड़ी केंद्र पर भवन निर्माण कार्य चल रहा है. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, कंचन कुमारी, मंजूला जयंति प्रभा सहित बड़ी संख्या में सेविका मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version