आग लगने से हजारों मूल्य की संपत्ति का नुकसान
फोटो-08 कैप्सन- आग में जला पड़ा घर. सरायगढ़. पूर्वी सुरक्षा गाइड बांध के समीप स्थित बनैनिया पंचायत के सिंहपुर वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार की देर रात आग लगने से जगदेव साह का दो घर समेत दो गाय जल गयी. आग लगने से अनाज और वस्त्र भी जल गये. घटना की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख […]
फोटो-08 कैप्सन- आग में जला पड़ा घर. सरायगढ़. पूर्वी सुरक्षा गाइड बांध के समीप स्थित बनैनिया पंचायत के सिंहपुर वार्ड नंबर 11 में शुक्रवार की देर रात आग लगने से जगदेव साह का दो घर समेत दो गाय जल गयी. आग लगने से अनाज और वस्त्र भी जल गये. घटना की सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, पशु चिकित्सक डॉ आनंद कुमार, प्रभारी सीआइ रसिक लाल टुडू ने घटना स्थल का जायजा लिया और सरकारी सहायता का भरोसा दिलाया.