समय पर खाद्यान्न वितरण का निर्देश
फोटो-1कैप्सन- बैठक में मौजूद विक्रेता व अन्य. प्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण विक्रेताओं की बैठक शनिवार को टीसीपी भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने किया . बैठक को संबोधित करते बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि जनवितरण विक्रेता प्रत्येक माह खाद्यान्न तथा केरोसिन तेल ससमय उठाव कर वितरण करने का कार्य […]
फोटो-1कैप्सन- बैठक में मौजूद विक्रेता व अन्य. प्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड क्षेत्र के जनवितरण विक्रेताओं की बैठक शनिवार को टीसीपी भवन में हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने किया . बैठक को संबोधित करते बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि जनवितरण विक्रेता प्रत्येक माह खाद्यान्न तथा केरोसिन तेल ससमय उठाव कर वितरण करने का कार्य करें. कहा कि कहीं नवंबर माह का वितरण हो रहा है तो कहीं दिसंबर का वितरण. जिसके कारण आम लोगों में शंका बनी रहती है. बीडीओ ने कहा कि खाद्यान्न तथा केरोसिन तेल उठाव की सूचना प्रतिमाह उनके े मोबाइल पर दी जाय. उन्होंने दुकान के सूचना पट्ट को प्रतिदिन अद्यतन रखने का निर्देश दिया. कहा कि जिन लाभार्थियों का पीएचएच कार्ड खो गया है, वैसे लाभार्थी प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करें, तीन दिनों के अंदर नया कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. प्रभारी बीएसओ ने कहा कि खाद्यान्न आवंटन में प्रखंड क्षेत्र के कुल आवंटन से 87 क्विंटल गेहूं तथा 130 क्विंटल चावल कम आपूर्ति की जा रही है. कम आवंटन होने की शिकायत जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की गयी है. बीडीओ ने कहा कि सभी अनुसूचित जाति के परिवारों का सर्वेक्षण विकास मित्रों द्वारा कराया जायेगा. इसमें जनवितरण विक्रेताओं को सहयोग करने का निर्देश दिया. बैठक में जनवितरण संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, सचिव गुणदेश्वरी मेहता, देव नारायण यादव, नीरज कुमार यादव, दयाराम मंडल, अशोक यादव, दामोदर यादव, तारकेश्वर प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, फुल कुमार पौद्दार, मुन्ना पाठक, अवधेश प्रसाद साह सहित अन्य मौजूद थे.