रूकी बारिश, नहीं मिली ठंड से राहत
फोटो-06कैप्सन- अलाव के सहारे कट रही ठंड.प्रतिनिधि, सुपौलविगत दो दिनों से जिले में रूक-रूक कर हो रही बारिश रविवार को थम गयी. मौसम का मिजाज बदलने के बाद सुबह से हीं सूर्य देव के दर्शन भी हुए, लेकिन दिन ढलते हीं आकाश में फिर से कोहरा छाने लगा और ठंड में भी अप्रत्याशित वृद्धि प्रारंभ […]
फोटो-06कैप्सन- अलाव के सहारे कट रही ठंड.प्रतिनिधि, सुपौलविगत दो दिनों से जिले में रूक-रूक कर हो रही बारिश रविवार को थम गयी. मौसम का मिजाज बदलने के बाद सुबह से हीं सूर्य देव के दर्शन भी हुए, लेकिन दिन ढलते हीं आकाश में फिर से कोहरा छाने लगा और ठंड में भी अप्रत्याशित वृद्धि प्रारंभ हो गयी. मालूम हो कि नये वर्ष के प्रारंभ में धूप खिलने से लोगों को सिहराती ठंड से राहत की उम्मीद जगी थी, लेकिन दो दिनों से हुई बारिश ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. बरसात के बाद तेज पछुआ हवा के झोकों से तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा रही है. सर्दी के इस मौसम में तेज हवा के प्रकोप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. ठंड का सर्वाधिक असर गरीब-मजदूर व झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले निर्धन लोगों को उठाना पड़ रहा है. गरम कपड़ों के अभाव में अलाव के सहारे रात काटना उनकी नियति बन चुकी है. प्रशासन द्वारा गरीबों के लिए अपेक्षित रूप में अलाव की व्यवस्था अब तक नहीं की गयी है. जिसकी वजह से लोगों में आक्रोश व्याप्त है.