छात्राओं के बीच राशि का वितरण
फोटो-02कैप्सन- राशि प्रदान करते अतिथि व उपस्थित छात्राएंप्रतिनिधि, सुपौलस्थानीय बबूजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद राय की अध्यक्षता में साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. मौके पर श्री राय ने छात्राओं से योजना राशि का इस्तेमाल पठन-पाठन के लिए करने का अनुरोध किया. प्रधानाध्यापक हरेराम मंडल […]
फोटो-02कैप्सन- राशि प्रदान करते अतिथि व उपस्थित छात्राएंप्रतिनिधि, सुपौलस्थानीय बबूजन विशेश्वर बालिका उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश प्रसाद राय की अध्यक्षता में साइकिल व पोशाक राशि का वितरण किया गया. मौके पर श्री राय ने छात्राओं से योजना राशि का इस्तेमाल पठन-पाठन के लिए करने का अनुरोध किया. प्रधानाध्यापक हरेराम मंडल ने बताया कि कक्षा नौ में नामांकित कुल 585 छात्राओं में से योजना के तहत कुल 585 छात्राओं के बीच पोशाक व साइकिल राशि का वितरण किया जा रहा है. वहीं कक्षा 10 के कुल 735 में से 553 छात्राओं के बीच पोशाक राशि का वितरण किया गया. छात्राओं को 2500 रुपये की दर से साइकिल तथा 1000 रुपये की दर से पोशाक राशि प्रदान की जा रही है. इस अवसर पर शिक्षक विशेश्वर प्रसाद साह, नीतू सिंह, सुनील कुमार राम, मुकेश कुमार, श्रुति कुमारी, रोहिनी कुमारी, अशोक कुमार झा, सदरे आलम सहित उमेश ठाकुर, तुलिया देवी व छात्राएं मौजूद थे.