व्यवसायी पर जानलेवा हमला, बाल -बाल बचे

फोटो-6कै प्सन- एजेंसी में खड़े प्रोपराइटर श्री भगत.प्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर-करजाइन रोड में सिमराही स्टेट बैंक के सामने स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक रघुवीर भगत पर दिन के लगभग 01:30 बजे उनके प्रतिष्ठान किसान सेवा केंद्र में जानलेवा हमला हुआ. दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोलियां चलायी, लेकिन बाल-बाल बच गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2015 7:03 PM

फोटो-6कै प्सन- एजेंसी में खड़े प्रोपराइटर श्री भगत.प्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर-करजाइन रोड में सिमराही स्टेट बैंक के सामने स्थित सोनालिका ट्रैक्टर एजेंसी के मालिक रघुवीर भगत पर दिन के लगभग 01:30 बजे उनके प्रतिष्ठान किसान सेवा केंद्र में जानलेवा हमला हुआ. दो अज्ञात अपराधियों ने उन पर गोलियां चलायी, लेकिन बाल-बाल बच गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. प्रथम दृष्टया मामला रंगदारी से जुड़ा प्रतीत होता है. -बाइक से पहुंचा था अपराधी मिली जानकारी अनुसार श्री भगत अपनी एजेंसी किसान सेवा केंद्र में बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे. उसी समय काले रंग के अपाचे बाइक पर सवार दो युवक दुकान पर पहुंचा. उसने ट्रैक्टर के एक पार्टस की मांग की. श्री भगत ने अपने स्टॉफ को पार्टस देने को कहा. लेकिन इसी बीच युवक ने श्री भगत पर फायर कर दिया. लेकिन गोली श्री भगत को नहीं लगी. उसके बाद अपराधी पिस्टल लहराते एवं फायर करते हुए करजाइन की ओर भाग गया. सूचना पाकर पहुंचे एएसआइ राम चेत प्रसाद ने घटनास्थल का जायजा लिया. पूर्व में व्यवसायी से मांगी गयी थी रंगदारीव्यवसायी श्री भगत ने बताया कि रविवार को उनके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 9546260837 से एक फोन आया था. फोन करने वाले ने अपना नाम संतोष कुमार मेहता बताया था. उसने धमकी भरे लहजे में 25 लाख रुपये की मांग किया था. अन्यथा परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. बताया कि धमकाने की सूचना मौखिक रूप से पुलिस को दे दी गयी थी. घटना के बाद आस- पास के व्यवसायियों में दहशत व्याप्त है. प्रभारी थानाध्यक्ष रामचेत प्रसाद ने बताया कि अपराधियों के धड़पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version