डीएम ने दिया जमीन को खाली कराने का आदेश
सुपौल. जिला पदाधिकारी एलपी चौहान ने वार्ड (एक) स्थित खरैल मलहद पुनर्वास में मसोमात लालो देवी पति स्व अवध यादव की जमीन को खाली कराने का आदेश पुनर्वास पदाधिकारी को दिया है. ज्ञात हो कि लालो देवी ने डीएम को आवेदन देकर उनकी वास की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर […]
सुपौल. जिला पदाधिकारी एलपी चौहान ने वार्ड (एक) स्थित खरैल मलहद पुनर्वास में मसोमात लालो देवी पति स्व अवध यादव की जमीन को खाली कराने का आदेश पुनर्वास पदाधिकारी को दिया है. ज्ञात हो कि लालो देवी ने डीएम को आवेदन देकर उनकी वास की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिये जाने की शिकायत की थी. मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई कर निर्देश दिया है.