पोशाक राशि से वंचित छात्रों ने लगायी डीएम से गुहार

फोटो-5कैप्सन- समाहरणालय पहुंचे छात्र व अभिभावक.प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के जगतपुर स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय डीह टोला की प्रधानाध्यापिका की मनमानी के विरोध में अभिभावक व छात्रों ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर जिला पदाधिकारी से कार्रवाई का अनुरोध किया.ग्रामीणों द्वारा डीएम को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि प्रधानाध्यापिका रूबी रानी द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 7:03 PM

फोटो-5कैप्सन- समाहरणालय पहुंचे छात्र व अभिभावक.प्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के जगतपुर स्थित नव सृजित प्राथमिक विद्यालय डीह टोला की प्रधानाध्यापिका की मनमानी के विरोध में अभिभावक व छात्रों ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर जिला पदाधिकारी से कार्रवाई का अनुरोध किया.ग्रामीणों द्वारा डीएम को दिये गये आवेदन में बताया गया है कि प्रधानाध्यापिका रूबी रानी द्वारा मनमरजी से विद्यालय का संचालन किया जा रहा है.बताया है कि प्रधानाध्यापिका नियमित रूप से विद्यालय नहीं आती है, जिससे पठन-पाठन पर प्रतिकूल असर पड़ता है. प्रधानाध्यापिका के मनमानी का आलम यह है कि विद्यालय भवन का निर्माण हो जाने के बावजूद सामुदायिक भवन में विद्यालय का संचालन किया जा रहा है. आवेदन में कहा गया है कि विद्यालय में नामांकित 316 छात्रों के एवज में विभाग द्वारा 216 छात्रों के लिए राशि भेजी गयी,लेकिन प्रधानाध्यापिका द्वारा मात्र 80 छात्रों के बीच ही पोशाक राशि का वितरण किया गया.ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापिका पर राशि वितरण में प्रति छात्र 25 रुपये काट लेने का भी आरोप लगाया. ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से अन्य बच्चों को भी पोशाक राशि दिये जाने एवं प्रधानाध्यापिका के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है. आवेदन में ग्राम कचहरी के पंच श्रीराम, अरविंद कुमार पासी, बद्री महतो, भीम पासी, चंदन कुमार महतो आदि ग्रामीण व छात्रों के हस्ताक्षर थे.

Next Article

Exit mobile version