profilePicture

कोर्ट का निर्णय न्याय की जीत : बबलू

फोटो-11कैप्सन- नीरज बबलू की फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलसत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता. यह बातें छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने मंगलवार को प्रभात खबर से दूरभाष पर कही. उच्च न्यायालय द्वारा उनकी विधायकी बरकरार रखने के फैसले का स्वागत करते विधायक श्री बबलू ने कहा कि यह न्याय की जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2015 8:03 PM

फोटो-11कैप्सन- नीरज बबलू की फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलसत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं हो सकता. यह बातें छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने मंगलवार को प्रभात खबर से दूरभाष पर कही. उच्च न्यायालय द्वारा उनकी विधायकी बरकरार रखने के फैसले का स्वागत करते विधायक श्री बबलू ने कहा कि यह न्याय की जीत है. प्रदेश की आम आवाम की अपेक्षा के अनुरूप न्याय मिला है. उन्होंने कहा कि न्यायालय के फैसले से नीतीश कुमार की शह पर लिये गये फैसले का हकीकत उजागर हो गया है. उन्होंने गलत फैसला लेने वाले नेता व पार्टी का सर्वनाश सुनिश्चित बताया. आगामी रणनीति व दिशा के संबंध में श्री बबलू ने कहा कि भाजपा से न्यौता मिला है. भाजपा नेता सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने फोन कर बधाई दी है. साथ हीं पार्टी में आमंत्रित भी किया है. इस संबंध में तत्काल मैंने फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया है. भाजपा के आमंत्रण पर मिल बैठ कर गंभीरता पूर्वक निर्णय लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version