सामूहिक हड़ताल पर गये उर्वरक विक्रेता
सुपौल. जिले के थोक एवं खुदरा उर्वरक विक्रेता प्रशासन एवं विभाग के नकारात्मक एवं तानाशाही रवैये के खिलाफ छह से सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. इसका पत्र जिला कृषि पदाधिकारी को भेज कर विक्रेताओं ने कहा है कि विभाग द्वारा भय का माहौल पैदा किया जा रहा है. विभिन्न प्रतिष्ठानों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज […]
सुपौल. जिले के थोक एवं खुदरा उर्वरक विक्रेता प्रशासन एवं विभाग के नकारात्मक एवं तानाशाही रवैये के खिलाफ छह से सामूहिक हड़ताल पर चले गये हैं. इसका पत्र जिला कृषि पदाधिकारी को भेज कर विक्रेताओं ने कहा है कि विभाग द्वारा भय का माहौल पैदा किया जा रहा है. विभिन्न प्रतिष्ठानों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किये जा रहे हैं. जबकि यहां अन्य जिले की तुलना में यूरिया का कम आवंटन है, लेकिन विक्रेताओं की व्यावहारिक परेशानियों का ध्यान नहीं रखा जाता है. जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में जैन ट्रेडिंग, मुस्कान इंटरप्राइजेज, नारायण इंटरप्राइजेज, अंकुर एजेंसी, जैन खाद भंडार, बालाजी खाद भंडार, जगदंबा ट्रेडर्स, सुमन ट्रेडर्स आदि के प्रोपराइटर शामिल हैं.