पोशाक राशि से वंचित छात्रों ने किया सड़क जाम
फोटो-12कैप्सन-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते छात्रकटैया- निर्मली. विद्यालय की व्यवस्था से क्षुब्ध एवं साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि से वंचित भागीरथ उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निर्मली बाजार में एसएच 76 मार्ग को जाम कर मंगलवार को प्रदर्शन किया. घंटों जाम के कारण आवागमन ठप रहा. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की पहल के बाद जाम […]
फोटो-12कैप्सन-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते छात्रकटैया- निर्मली. विद्यालय की व्यवस्था से क्षुब्ध एवं साइकिल, पोशाक व छात्रवृत्ति राशि से वंचित भागीरथ उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने निर्मली बाजार में एसएच 76 मार्ग को जाम कर मंगलवार को प्रदर्शन किया. घंटों जाम के कारण आवागमन ठप रहा. बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की पहल के बाद जाम समाप्त कराया गया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि जो भी राशि आती है, उसके वितरण में व्यापक गड़बड़ी की जाती है. वहीं विद्यालय द्वारा जो शुल्क ली जाती है उसकी प्राप्ति राशि नहीं दी जाती है. छात्रों ने विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था में गड़बड़ी की बात कहते कहा कि वर्ग का सुचारु रूप से संचालन नहीं किया जाता है. शिक्षक छात्रों को शिक्षा देने के बजाय ऐश मौज में लगे रहते हैं. जाम की सूचना पर पहुंचे प्रखंड प्रमुख डोमी पासवान, सीओ गौरांग कृष्ण, सअनि डीएन दास, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने छात्रों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराने का अथक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. बाद में डीपीओ सत्य नारायण कर्ण चंद्र मौलेश्वर यादव एवं प्रमोद साहू के पहल एवं छात्रों को तीन दिन के अंदर कार्रवाई का आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ. प्रधानाध्यापक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर 433 छात्रों की सूची आवंटन के लिए भेजी गयी थी, लेकिन विभाग से मात्र 325 छात्रों का आवंटन ही प्राप्त हुआ. जिसकी वजह से समस्या उत्पन्न हुई.