अलग-अलग जगहों से 2651 बोतल शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी टीम में रामराज सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे
सरायगढ़. भपटियाही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को अलग-अलग जगहों से 2651 बोतल अलग-अलग ब्रांड की शराब के साथ तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 23.95 नोनपार के पास से एक नाव और प्लास्टिक के बोरे में रखें 845 बोतल दिलवाले नेपाली शराब बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर संजय कुमार मेहता के घर भपटियाही पंचायत के वार्ड नंबर 04 में उसके घर पर छापेमारी अभियान चलाया जहां से 1760 बोतल देसी दिलवाले नेपाली शराब और 46 बोतल रॉयल ग्रीन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. तस्कर के घर से चार बाइक भी जब्त की गयी है. बताया कि मौके से शराब तस्कर संजय कुमार मेहता, उसकी भाभी मंजू देवी और विजय ठाकुर को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. तीनों शराब तस्कर के विरुद्ध भपटियाही थाना केस संख्या 202/ 24 दर्ज कर तीनों शराब तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. छापेमारी टीम में रामराज सिंह सहित अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है