25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदरों का उत्पात जारी, लोगों की बढ़ी परेशानी

फोटो -07कैप्सन- खेतों में मौजूद बंदर.प्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड के सरायगढ़ पंचायत वासी बीते एक सप्ताह से बंदरों के उत्पात से परेशान हैं. नेपाल के जंगलों से पहुंचे इन बंदरों द्वारा जहां खेतों में लगी फसलों को क्षति पहुंचाया जा रहा है, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग बंदर के काटने से जख्मी हुए हैं. घायलों में […]

फोटो -07कैप्सन- खेतों में मौजूद बंदर.प्रतिनिधि, सरायगढ़प्रखंड के सरायगढ़ पंचायत वासी बीते एक सप्ताह से बंदरों के उत्पात से परेशान हैं. नेपाल के जंगलों से पहुंचे इन बंदरों द्वारा जहां खेतों में लगी फसलों को क्षति पहुंचाया जा रहा है, वहीं एक दर्जन से अधिक लोग बंदर के काटने से जख्मी हुए हैं. घायलों में अधिकांश बच्चे शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि दर्जनों की झुंड में बंदरों द्वारा खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया जाता है. बंदरों के दहशत से लोग अपने खेतों में जाने से कतराते हैं. ग्रामीणों की मानें तो बंदरों का झुंड अब एक साथ लोगों के घरों पर धावा बोल रहा है. जबकि वन विभाग के अधिकारी व प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है.-पीएचसी में नहीं है इंजेक्शन भपटियाही पीएचसी के डॉ सुबोध कांत वर्मा ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर दर्जन भर से अधिक लोगों को उपचार के लिए पीएचसी लाया गया है.जिसमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं.उन्होंने बताया कि अस्पताल में एआरवी इंजेक्शन उपलब्ध नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.घायलों में अनु कुमारी, परशुराम ठाकुर, श्रुति कुमारी, रूनझुन देवी, शंभु सादा, लक्ष्मी कुमारी आदि शामिल हैं.वहीं ग्रामीण तपेश्वरी यादव, शिव कुमार यादव, मो युनूस, मो इसराइल, सुरेंद्र मुखिया, सुखराम यादव आदि ने वन विभाग के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन से इस समस्या से निजात दिलाने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें