विरोध से और बाधित हो सकता है शैक्षणिक सत्र : प्राचार्य

सुपौल. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में एनएसयूआइ द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन व हंगामे का सत्येंद्र नारायण सिंह महिला विद्यालय के प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह ने विरोध किया है. बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्राचार्य श्री सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा 10 जनवरी से सत्र 2014 के स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा संचालित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2015 8:04 PM

सुपौल. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में एनएसयूआइ द्वारा जारी विरोध प्रदर्शन व हंगामे का सत्येंद्र नारायण सिंह महिला विद्यालय के प्राचार्य अवनींद्र कुमार सिंह ने विरोध किया है. बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में प्राचार्य श्री सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा 10 जनवरी से सत्र 2014 के स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा संचालित की जा रही है. प्रधानाचार्य ने कहा है कि प्रदर्शन कर गृह परीक्षा केंद्र की मांग के कारण पूर्व से हीं विलंब से चल रहा और बाधित हो सकता है. विरोध के कारण परीक्षा की तिथि पुन: निर्धारण होने से सत्र में और भी अधिक विलंब हो सकती है. उन्होंने कहा है कि छात्र-छात्राएं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित केंद्र एवं तिथि पर परीक्षा देने को तैयार हैं. प्राचार्य श्री सिंह के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विनोद कुमार द्वारा शैक्षणिक सत्र व विश्वविद्यालय की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सार्थक प्रयास किया जा रहा है. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के हेतु आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तभी संभव है, जब छात्र-छात्रा व अभिभावक विश्वविद्यालय प्रबंधन को समुचित सहयोग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version