राज्य सरकार का मुख्य एजेंडा विकास: विधायक
फोटो-3केप्सन- शिलान्यास करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, निर्मली नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच थाना रोड में बुधवार को मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगर पंचायत प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया गया. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव व जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने फीता काट कर शिलान्यास किया. वहीं मरौना प्रखंड के परिकोंच में […]
फोटो-3केप्सन- शिलान्यास करते विधायक व अन्य प्रतिनिधि, निर्मली नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच थाना रोड में बुधवार को मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत नगर पंचायत प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया गया. विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव व जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने फीता काट कर शिलान्यास किया. वहीं मरौना प्रखंड के परिकोंच में बाढ़ आश्रय स्थल एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय रसुआड़ एवं निर्मली प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुहमान का भी शिलान्यास हुआ. विधायक श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार के एजेंडे में विकास सबसे प्रमुख है. कुछ लोग केवल बातें करते हैं. अनुमंडल के विकास हेतु सरकार द्वारा तेजी से कार्य कराये जा रहे हैं. सड़क, बिजली, विद्यालय आदि को प्राथमिकता की सूची में रखा गया है. जिला परिषद अध्यक्ष अंजू देवी ने कहा कि सूबे की सरकार कोसी प्रभावित इलाके में विकास कार्यों के लिए प्रतिबद्ध है. इसी का नतीजा है कि इस पिछड़े इलाके की अब सूरत बदलने लगी है. जिला पार्षद जीवनेश्वर साह ने बताया कि नगर प्रशासनिक भवन की लागत 1,27,05,499 एवं बाढ़ आश्रय स्थल का लागत 1,27,0000 है. मौके पर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, मुख्य पार्षद स्वास्तिका देवी, लौकहा विधायक सतीश प्रसाद साह, रामचंद्र प्रसाद यादव, किशोरी साह, रंधीर कुमार राणा, अशोक मेहता, तारणी प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार यादव, सूर्य नारायण, अर्जुन मंडल, विनोद कुमार सोनी, संतोष साह आदि मौजूद थे.