एसडीएम ने किया विद्यालय का औचक निरीक्षण, मिली गड़बडि़यां
फोटो-1केप्सन – निरीक्षण करते एसडीओप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज प्रखंड के सिमरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौन का औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा ने किया. निरीक्षण के दौरान कई गड़बडि़यां पायी गयीं. निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक विरेन्द्र कुमार अनुपस्थित थे. जांच के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में नियमित व वरीय शिक्षक प्रशांत […]
फोटो-1केप्सन – निरीक्षण करते एसडीओप्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज प्रखंड के सिमरिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मौन का औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार झा ने किया. निरीक्षण के दौरान कई गड़बडि़यां पायी गयीं. निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक विरेन्द्र कुमार अनुपस्थित थे. जांच के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में नियमित व वरीय शिक्षक प्रशांत कुमार के पदस्थापित होने के बावजूद उन्हें प्रधानाध्यापक का प्रभार नहीं दिया गया है. विद्यालय के छात्र उपस्थिति पंजी में 212 बच्चों की उपस्थित बनी हुई थी, जबकि मौके पर केवल 88 बच्चे ही उपस्थित थे. एमडीएम पंजी के अनुसार एक क्विंटल 88 किलो सात सौ ग्राम चावल संधारित पाया गया. वद्यालय के भंडार सत्यापन में पांच क्विंटल 50 किलो चावल उपलब्ध मिला.