नियोजन पर बहाली एक साजिश: डॉ अमन

फोटो-01 कैप्सन- फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलराज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. बेरोजगारों को रोजगार देने का सरकारी दावा महज चुनावी वादा है. उक्त बातें बिहार राज्य संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहीं. डॉ कुमार ने कहा कि राज्य में किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:03 PM

फोटो-01 कैप्सन- फाइल फोटोप्रतिनिधि, सुपौलराज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश के युवाओं का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है. बेरोजगारों को रोजगार देने का सरकारी दावा महज चुनावी वादा है. उक्त बातें बिहार राज्य संविदा कर्मचारी महासंघ के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने कहीं. डॉ कुमार ने कहा कि राज्य में किसान सलाहकार, विकास मित्र, आइटी सहायक, कार्यपालक सहायक, प्रखंड समन्वयक, न्याय सचिव, न्याय मित्र, पीआरएस, इंदिरा आवास सहायक, टोला सेवक, वार्डेन, सेविका, सहायिका, नर्स, लेखापाल, रसोइया, रात्रि प्रहरी आदि की बहाली नियोजन के आधार पर की जा रही है. सरकार द्वारा इनकी सेवा को नियमित करने, वेतनमान, अनुकंपा, सामाजिक सुरक्षा तथा बीमा के लिए कोई पहल नहीं हो रही है. इसके कारण युवाओं का भविष्य अंधकारमय है. डॉ कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार की इस सोची -समझी साजिश के विरुद्ध जिले से लेकर प्रदेश स्तर तक अनवरत लड़ाई लड़ी जायेगी. इसका आगाज 15 जनवरी से होगा.

Next Article

Exit mobile version