सूबे की सरकार हर मोरचे पर विफल : लोजपा

प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज लोक जन शक्ति पार्टी की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. पार्टी के प्रदेश महासचिव ई बीएन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जदयू सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है. विधानसभा चुनाव में जदयू को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:03 PM

प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज लोक जन शक्ति पार्टी की जिला स्तरीय बैठक शनिवार को पार्टी जिलाध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई. पार्टी के प्रदेश महासचिव ई बीएन सिंह ने कहा कि प्रदेश की जदयू सरकार के प्रति लोगों में आक्रोश व्याप्त है. विधानसभा चुनाव में जदयू को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. लोक जनशक्ति पार्टी भाजपा के साथ वधानसभा चुनाव लड़ेगी और संगठन के बल पर बेहतर प्रदर्शन करेगी.

विधानसभा चुनाव के बाद बिहार में भाजपा, लोजपा एवं रालोसपा गंठबंधन की सरकार बननी तय है. राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल साबित हुई है. हर गांव तक बिजली पहुंचाने का दावा महज छलावा सिद्ध हुआ है. कालाबाजारी जहां भारत-नेपाल की खुली सीमा के रास्ते खाद व बीच नेपाल भेज रहे हैं, वहीं यहां के किसानों को खाद व बीच उपलब्ध नहीं हो रहा है. श्री सिंह ने कहा कि गंठबंधन के तहत विधानसभा चुनाव में जिले में तीन सीटों की मांग पार्टी करेगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया. बैठक में दलित सेना के जिलाध्यक्ष अनंत कुमार भारती, युवा लोजपा अध्यक्ष जफरूल हसन, महिला जिलाध्यक्ष रेणुलता भारती, पप्पू जी, अमरेंद्र गोइत आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version