जल कर विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के सुरतीपट्टी गांव में शनिवार की दोपहर एक विवाहिता की आग में जल कर मौत हो गयी. ससुराल वालों के अनुसार मौत एक दुर्घटना है, जबकि मायके वालों के अनुसार ससुराल वालों ने उसकी जला कर हत्या की है. पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2015 7:03 PM

सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के बैरिया पंचायत के सुरतीपट्टी गांव में शनिवार की दोपहर एक विवाहिता की आग में जल कर मौत हो गयी. ससुराल वालों के अनुसार मौत एक दुर्घटना है, जबकि मायके वालों के अनुसार ससुराल वालों ने उसकी जला कर हत्या की है. पुलिस ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

समाचार प्रेषण तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई थी. सदर प्रखंड के घुरन की रानी (25) की शादी पांच वर्ष पहले सुरतीपट्टी के मो शमशाद से हुई थी.

वह 2012 से अपने ससुराल में रह रही थी. रानी को एक तीन माह का बेटा भी है. पति मो शमशाद 15 दिन पहले रोजगार के सिलसिले में दिल्ली गया है. मृत रानी के चाचा मो जाबिर का आरोप है कि मृतका की सास और ननद ने मिल कर उसे जला कर मार डाला. वहीं सास का कहना है कि यह हादसा चाय बनाने के क्रम में हुआ है. सदर थानाध्यक्ष राजकिशोर बैठा ने बताया कि परिजनों की ओर से अब तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version