14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने लगाया प्रधानाध्यापक पर अवैध निकासी का आरोप

प्रतिनिधि, राघोपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चंपानगर में विशिस गठन के बावजूद पूर्व सचिव की मिलीभगत से प्रधानाध्यापक द्वारा राशि निकासी कर गबन किये जाने मामला सामने आया है. इस बाबत ग्रामीणों ने बीडीओ सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि 23 […]

प्रतिनिधि, राघोपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय चंपानगर में विशिस गठन के बावजूद पूर्व सचिव की मिलीभगत से प्रधानाध्यापक द्वारा राशि निकासी कर गबन किये जाने मामला सामने आया है. इस बाबत ग्रामीणों ने बीडीओ सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि 23 सितंबर को कोऑर्डिनेटर शैलेंद्र कुमार यादव के पर्यवेक्षण एवं माधुरी देवी की अध्यक्षता में आम सभा कर विशिस का गठन किया गया था. सर्व सम्मति के आधार पर नीतू देवी सचिव चुनी गयीं और समिति को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का अनुमोदन भी प्राप्त हुआ. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक द्वारा मनमाने तरीके से पूर्व सचिव के साथ मिलीभगत कर वित्तीय कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने प्रधानाध्यापक पर 05 जनवरी को अवैध तरीके से पोशाक राशि की निकासी कर गबन करने का भी आरोप लगाया. इस बाबत प्रधानाध्यापक ने बताया कि नियोजित शिक्षक नरेंद्र कुमार को वित्तीय कार्य का प्रभार दिया गया है. लोगों ने सरकारी नियमों का हवाला देते हुए इसे अवैध बताया तथा विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है. आवेदन पर विद्यालय शिक्षा समिति के सुमित्रा देवी, नीतू देवी, आशा देवी, संजू देवी, गुलाब यादव, अरविंद कुमार चौधरी, शंभु यादव, राम कृष्ण मालाकार, राजजी पंडित, अजमेरी बेगम आदि के हस्ताक्षर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें