लक्ष्य के अनुरूप कुल 840 नव साक्षर महिलाओं का पंजीयन कर उन्हें परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाया गया. परीक्षा के माध्यम से लोगों में पढ़ने एवं पढ़ाने के प्रति वातावरण तैयार होगा.
बीइओ के साथ उपेंद्र मंडल, मुमताज बेगम, काशी लाल दास आदि शामिल थे. सरायगढ़ प्रतिनिधि अनुसार, प्रखंड क्षेत्र में परीक्षा के लिए प्रखंड क्षेत्र में पांच संकुल को परीक्षा केंद्र के रूप में चयनित किया गया था. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक सियाराम यादव ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 320 महिलाओं का पंजीयन किया गया था. प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, बीइओ मनोहर कुमार, केआरपी सीता कुमारी ने केंद्रों का जायजा लिया.