276 बच्चों के बीच छात्रवृत्ति वितरित
फोटो-04कैप्सन- राशि वितरण करते शिक्षकसरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय चांदपीपर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर कुमार की देख-रेख में छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गयी. प्रधानाध्यापक सुखदेव प्रसाद यादव ने बताया कि वर्ग 01 से वर्ग 08 तक के कुल 276 छात्र-छात्राओं के बीच तीन लाख छह हजार 600 रुपये का वितरण […]
फोटो-04कैप्सन- राशि वितरण करते शिक्षकसरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय चांदपीपर में सोमवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोहर कुमार की देख-रेख में छात्रवृत्ति की राशि वितरित की गयी. प्रधानाध्यापक सुखदेव प्रसाद यादव ने बताया कि वर्ग 01 से वर्ग 08 तक के कुल 276 छात्र-छात्राओं के बीच तीन लाख छह हजार 600 रुपये का वितरण हुआ. मौके पर सूर्य नारायण यादव, बीआरसीसी छन्नु रजक, संकुल समन्वयक, शफीउर्रहमान, चंदेश्वर प्रसाद, महेंद्र प्रसाद थे.