विवेकानंद जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन
फोटो-11 कैप्सन- जयंती समारोह में जुटे कार्यकर्ता प्रतिनिधि,सुपौल स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती के अवसर पर सुपौल मानव सेवा संस्था द्वारा खरैल पुनर्वास में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का उद्घाटन संस्था के सचिव राम नरेश कौशिकी, लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार एवं बीबीसी कॉलेज के निदेशक सुधीर […]
फोटो-11 कैप्सन- जयंती समारोह में जुटे कार्यकर्ता प्रतिनिधि,सुपौल स्वामी विवेकानंद की 152 वीं जयंती के अवसर पर सुपौल मानव सेवा संस्था द्वारा खरैल पुनर्वास में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का उद्घाटन संस्था के सचिव राम नरेश कौशिकी, लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार एवं बीबीसी कॉलेज के निदेशक सुधीर मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. सचिव श्री कौशिकी ने मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचार हमेशा से महत्वपूर्ण रहे हैं. उनके बताये मार्ग पर चल कर समाज को सही दिशा प्रदान की जा सकती है. प्रदेश संयोजक डॉ कुमार ने विवेकानंद की उक्तियों पर प्रकाश डालते कहा कि स्वामी सदा से युवाओं के प्रेरणा श्रोत रहे हैं. उन्हे अपना कर युवा दुनिया में अपना व देश का नाम रौशन कर सकते हैं. उन्होंने भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता की रक्षा में स्वामी जी के अहम योगदान पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार, ज्योति कुमारी, नूतन कुमारी, जावेद, विकास, घनश्याम, संतोष आदि ने भी विचार व्यक्त किया. मौके पर युवाओं द्वारा स्वामी जी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया. साथ ही पौध रोपन भी किया गया.