पोलियो अभियान में कोताही बरतने पर होगी कार्रवाई

सुपौल. समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को जिलाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. डीएम ने 18 जनवरी से आरंभ होनेवाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में एक भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए. खास कर ईंट-भट्ठे पर नजर रखने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:04 PM

सुपौल. समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को जिलाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक हुई. डीएम ने 18 जनवरी से आरंभ होनेवाले पल्स पोलियो कार्यक्रम की चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में एक भी बच्चा नहीं छूटना चाहिए. खास कर ईंट-भट्ठे पर नजर रखने की जरूरत है. इसके अलावा ट्रांजिट टीम पर विशेष ध्यान रखा जाय. उन्होंने कहा कि जो आंगनबाड़ी सेविका या आशा विगत तीन चक्र से लगातार पोलियो कार्यक्रम से अनुपस्थित है, उन्हें चयनमुक्त करने की कार्रवाई की जाय. इस मौके पर एडीएम आपदा कुमार अरूण प्रकाश, डीपीओ रमेश कुमार ओझा, डीआइओ डॉ सीके प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version