इंटरमीडिएट परीक्षा के पांचवें दिन 278 परीक्षा रहे अनुपस्थित

केंद्र पर तैनात पुलिस जवान भीड़ पर काबू पा रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 6:04 PM

सुपौल. 38 केंद्रों पर पांचवें दिन शुक्रवार को को इंटरमीडिएट परीक्षा के तहत दो पाॅलियों में रासायन विज्ञान और अंग्रेजी विषय की परीक्षा हुई. परीक्षा में निर्धारित 15 हजार 255 में से 14 हजार 977 परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. 278 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए. पहली पाली की परीक्षा में 08 हजार 265 और दूसरी पाली में 06 हजार 712 परीक्षार्थी शामिल हुए. पहली पाली में 126 और दूसरी पाली में 152 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले गहन तलाशी ली जा रही थी. इसके लिए सभी केंद्रों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती थी. परीक्षा में निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा केंद्र के बाहर पूरे दिन अभिभावकों की भीड़ लगी रही. केंद्र पर तैनात पुलिस जवान भीड़ पर काबू पा रहे थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि शनिवार को पहली पाली में हिंदी और दूसरी पाली में इतिहास विषय की परीक्षा आयोजित होगी. शुक्रवार को सभी केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version