51 गरीबों के बीच कंबल का वितरण
फोटो-01कैप्सन- कंबल प्रदान करती सीता देवीकटैया-निर्मली. मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत में जदयू नेता सह पूर्व मुखिया राम लखन मेहता के आवास पर 51 गरीब व नि:सहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. कंबल का वितरण श्री मेहता की पत्नी सीता देवी द्वारा किया गया. इस अवसर पर […]
फोटो-01कैप्सन- कंबल प्रदान करती सीता देवीकटैया-निर्मली. मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत में जदयू नेता सह पूर्व मुखिया राम लखन मेहता के आवास पर 51 गरीब व नि:सहायों के बीच कंबल वितरण किया गया. कंबल का वितरण श्री मेहता की पत्नी सीता देवी द्वारा किया गया. इस अवसर पर पंसस चंद्र भूषण मेहता ने कहा कि इस तरह के दान से गरीबों को राहत मिलती है. साथ ही दान देनेवाले व्यक्ति भी पुण्य के भागीदार होते हैं. मौके पर पूर्व पंसस लाल बहादुर मेहता, भुवनेश्वर मंडल समेत अन्य उपस्थित थे.