मतदाता सूची के प्रारूप का हुआ प्रकाशन

सरायगढ़ प्रखंड के भपटियाही, बनैनियां एवं सरायगढ़ पैक्स के मतदाता सूची के पारूप का प्रकाशन मंगलवार को निर्धारित स्थलों एवं प्रखंड मुख्यालय में किया गया.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 जनवरी को किया जायेगा.उन्होंने बताया कि कट ऑफ तिथि 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2015 8:03 PM

सरायगढ़ प्रखंड के भपटियाही, बनैनियां एवं सरायगढ़ पैक्स के मतदाता सूची के पारूप का प्रकाशन मंगलवार को निर्धारित स्थलों एवं प्रखंड मुख्यालय में किया गया.निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दावा-आपत्ति की अंतिम तिथि 20 जनवरी है.अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 27 जनवरी को किया जायेगा.उन्होंने बताया कि कट ऑफ तिथि 30 नवंबर 2014 के आधार पर मतदाता सूची तैयार किया गया है.इसी आधार पर भपटियाही पैक्स में 1906, बनैनियां पैक्स में 1958 तथा सरायगढ़ पैक्स में 1627 मतदाताओं का नाम शामिल है. मालूम हो कि गत चुनाव में कोरम पूरा नहीं होने के कारण उक्त तीनों पंचायत में अध्यक्ष सहित सदस्यों का चुनाव स्थगित स्थगित कर दिया गया था.चुनाव नहीं होने के कारण इन पैक्सों का कार्य बाधित है.

Next Article

Exit mobile version