गणतंत्र दिवस पर लगने वाले मेले का डीएम ने किया उदघाटन
फोटो -02 कैप्सन- मेला का उद्घाटन करते डीएम, मार्शल आर्ट पेश करते कलाकार व उपस्थित दर्शक प्रतिनिधि,सुपौल. गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में लगने वाला राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला परवान चढ़ने लगा है. मेला में सर्कस, मीना बाजार, तरह-तरह के झूले व अन्य शो- तमाशे का आगमन प्रारंभ हो चुका है. मेले में मरियम सर्कस का […]
फोटो -02 कैप्सन- मेला का उद्घाटन करते डीएम, मार्शल आर्ट पेश करते कलाकार व उपस्थित दर्शक प्रतिनिधि,सुपौल. गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय में लगने वाला राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला परवान चढ़ने लगा है. मेला में सर्कस, मीना बाजार, तरह-तरह के झूले व अन्य शो- तमाशे का आगमन प्रारंभ हो चुका है. मेले में मरियम सर्कस का बुधवार को शुभारंभ हुआ. जिला पदाधिकारी एलपी चौहान ने फीता काट कर सर्कस का उद्घाटन किया. डीएम, एसपी व अन्य अधिकारियों समेत बड़ी संख्या में लोगों ने सर्कस के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत हैरतअंगेज कारनामों का लुत्फ उठाया व मुक्त कंठ से उनकी तारीफ की. मेला सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी गणतंत्र दिवस पर मेला का आयोजन किया गया है. मेले में कई रोचक कार्यक्रम के साथ राज्य व अन्य प्रदेशों से दुकानदारों का आगमन शुरू हो गया है.एक माह तक चलने वाले इस मेले में अन्य शो-तमाशे के साथ प्रतिदिन मवेशी हाट भी लगता है. मेले में आने वाले कलाकार, दुकानदार व व्यापारियों के लिए राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति की ओर से बिजली, पानी, सुरक्षा आदि की सुविधा प्रदान की जाती है. उद्घाटन मौके पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार राज, उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, एसडीपीओ अशोक कुमार, पूर्व मेला सचिव हेम कांत झा, नागेंद्र नारायण ठाकुर, अमर कुमार चौधरी, जगदीश यादव, मेला संवेदक हंसराज यादव, रमेंद्र कुमार रमण, उदय कांत झा, सुब्रत मुखर्जी, डॉ राजा राम गुप्ता, डॉ शांति भूषण, मो कमरूल, समेत कई पार्षद एवं गण्यमान्य अतिथि मौजूद थे.