सीमा पर बढ़ी चौकसी, सशस्त्र बलों ने किया संयुक्त मार्च

फोटो-09 कैप्सन- संयुक्त मार्च में शामिल जवानवीरपुर. भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को एसएसबी व नेपाल के सुरक्षाकर्मियों ने संयुक्त मार्च किया. मार्च के दौरान सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने भीमनगर-भंटाबाड़ी सीमा से मार्च प्रारंभ कर फतेहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट क्षेत्र से गुजरते हुए वीरपुर सात आना क्षेत्र का भ्रमण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 8:03 PM

फोटो-09 कैप्सन- संयुक्त मार्च में शामिल जवानवीरपुर. भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ाने के उद्देश्य से गुरुवार को एसएसबी व नेपाल के सुरक्षाकर्मियों ने संयुक्त मार्च किया. मार्च के दौरान सशस्त्र सुरक्षा बल के जवानों ने भीमनगर-भंटाबाड़ी सीमा से मार्च प्रारंभ कर फतेहपुर बॉर्डर आउट पोस्ट क्षेत्र से गुजरते हुए वीरपुर सात आना क्षेत्र का भ्रमण किया. मार्च में शामिल एसएसबी जवानों का नेतृत्व भीमनगर कंपनी हेड क्वार्टर के सब इंस्पेक्टर हरिवंश लाल एवं नेपाल आर्म पुलिस फोर्स का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर एनपी सबेदी कर रहे थे. नेपाल एपीएफ के दीपक खड़गा, मुकेश विष्ट, विष्णु बूढ़ाथौकी, प्रमोद पाल, लक्ष्मण लिंबू, टी पांडेय, धर्मेश सिंह तथा एसएसबी की ओर से सुनील कुमार, विनीत कुमार, प्रभात राय, सुरेंद्र सिंह, राम कुमार राय आदि मार्च में शामिल थे. एसएसबी 18 वीं बटालियन के कमांडेंट ए हेमू चंद्रा ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर संदिग्ध आतंकियों पर कड़ी निगरानी एवं सीमा पर विशेष सुरक्षा व चौकसी के उद्देश्य से संयुक्त मार्च किया गया. संयुक्त मार्च का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version