11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

130 करोड़ की लागत से एनएच 57 की होगी मरम्मत

फोटो-13 कैप्सन- पत्रकारों को संबोधित करते परियोजना निदेशकसरायगढ़. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 व एनएच 57 पर कुल 11 बूथों का निर्माण किया गया है.सरायगढ़ स्थित टॉल प्लाजा पर भी दो बूथ बनाये गये हैं. उक्त बातें एनएचएआइ के परियोजना निदेशक एएन सिंह ने […]

फोटो-13 कैप्सन- पत्रकारों को संबोधित करते परियोजना निदेशकसरायगढ़. सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 व एनएच 57 पर कुल 11 बूथों का निर्माण किया गया है.सरायगढ़ स्थित टॉल प्लाजा पर भी दो बूथ बनाये गये हैं. उक्त बातें एनएचएआइ के परियोजना निदेशक एएन सिंह ने गुरुवार को एनएच 57 पर आयोजित जागरूकता शिविर के दौरान पत्रकारों दी. उन्होंने कहा कि सड़क यातायात नियम के अनुपालन के बिना सुरक्षित यात्रा की कल्पना नहीं की जा सकती. परियोजना निदेशक ने एनएच के अनुरक्षण व रख-रखाव संबंधी जानकारी देते कहा कि जीरो माइल मुजफ्फरपुर से पूर्णिया तक 287 किमी लंबे एनएच के मेंटेनेंस की जिम्मेवारी के लिए एसएमएस एबीएस टॉलवेज कंपनी को 130 करोड़ रुपया प्रदान किया गया है. उन्होंने बताया कि रेनकट रिपेयर, स्टोन चिप्स पेंचिंग, पानी निकासी, दुर्घटना के लिए मेडिकल वैन, क्षतिग्रस्त वाहन को हटाने के लिए क्रेन, अवरोध मुक्ति, साफ-सफाई, सड़क के बीच पौध-रोपण आदि कार्य कंपनी द्वारा कराया जायेगा. उन्होंने सरायगढ़ मोड़ पर अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर दिशा-सूचक बोर्ड एवं जंकशन बनाने की घोषणा की. सिमराही बाजार में सड़क के लिए अधिग्रहित जमीन का भुगतान कर दिया गया है, बावजूद जमीन खाली नहीं की जा रही है. उन्होंने बताया कि डीएम से हुई वार्ता के अनुरूप उक्त स्थल को अतिक्रमण मुक्त करवाया जायेगा. मौके पर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, बीडीओ वीरेंद्र कुमार, भाजपा नेता विजय कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें