एमओ ने की डीलर के खिलाफ शिकायत की जांच

खजौली : महेशबारा पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता उपेंद्र नारायण झा द्वारा अंत्योदय योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का सैकड़ों क्विंटल अनाज कथित तौर पर कालाबाजारी कर बेचने के लेकर बाबूबरही प्रखंड के एमओ इमदादूल हक ने गहन जांच पड़ताल की. एमओ बगौल गांव से प्राप्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन की जांच को ले वहां पहुंचे थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 10:49 AM
खजौली : महेशबारा पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता उपेंद्र नारायण झा द्वारा अंत्योदय योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का सैकड़ों क्विंटल अनाज कथित तौर पर कालाबाजारी कर बेचने के लेकर बाबूबरही प्रखंड के एमओ इमदादूल हक ने गहन जांच पड़ताल की.
एमओ बगौल गांव से प्राप्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन की जांच को ले वहां पहुंचे थे. जिसमें उक्त डीलर के द्वारा खाद्य सुरक्षा योजना की चावल को कालाबाजारी कर बेचने का आरोप सत्य पाया गया. उन्होंने अंत्योदय एव खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थी नथुनी भंडारी, प्रमीला देवी, सोनेलाल राय, अरूण कुमार झा, नंद किशोर ठाकुर, राम विनय ठाकुर, रामसागर ठाकुर, रामरतन ठाकुर, रामसुपति राम, रामशरण राम, सहित दर्जनों लाभार्थियों से पूछताछ एवं कार्ड की जांच की.
जिसमें तीन माह की खाद्य सुरक्षा की अनाज एवं पांच माह की अंत्योदय योजना की अनाज का उठाव तो किया गया है. लेकिन उसे लाभार्थियों के बीच न बांटकर उस अनाज का कालाबाजारी कर बेचने की मामला को एमओ ने भी स्वीकारा है. एमओ ने उक्त डीलर को चेतावनी दिया कि बकाया अनाज एक सप्ताह के अंदर लाभार्थियों के बीच वितरण नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
एमओ ने अपनी जांच रिपोर्ट एसडीओ मो. शाहिद परवेज को सौंप देने की बात कही. वहीं सदर एसडीओ मो. शाहिद परवेज ने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने पर डीलर की लाइसेंस रद्द करते हुए विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version