बैठक में सदस्यता अभियान की सफलता पर विमर्श

फोटो-7 कैप्सन- बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता कटैया- निर्मली. भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार की शाम निर्मली बाजार स्थित मेहता कॉम्प्लेक्स परिसर में हुई. बैठक में सदस्यता अभियान एवं संगठन की मजबूती के लिए विचार -विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद प्रखंड संगठन प्रभारी पवन अग्रवाल ने कहा कि जिले में भाजपा द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:03 PM

फोटो-7 कैप्सन- बैठक में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता कटैया- निर्मली. भाजपा कार्यकर्ताओं की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार की शाम निर्मली बाजार स्थित मेहता कॉम्प्लेक्स परिसर में हुई. बैठक में सदस्यता अभियान एवं संगठन की मजबूती के लिए विचार -विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद प्रखंड संगठन प्रभारी पवन अग्रवाल ने कहा कि जिले में भाजपा द्वारा 1 लाख 51 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने पिपरा मंडल में प्रत्येक बूथ क्षेत्र में एक- एक सौ नये सदस्य बनाने का आह्वान किया. मंडल अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को पूर्णतया सफल बनाने का आह्वान किया. उन्होंने बताया कि आगामी 20 जनवरी को पिपरा स्थित पंचायत भवन में बूथ स्तरीय सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी है. जिसमें सभी प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे. मौके पर मंडल सदस्यता प्रभारी मिथिलेश राय, अत्यंत पिछड़ा मंच मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार, युवा मोरचा अध्यक्ष अरविंद मेहता, भूषण दिवाकर, भोला प्रसाद सिंह, लाल बहादुर मेहता, रामरूप ठाकुर, अशर्फी गुप्ता, सीता राम पासवान, तेतर शर्मा, बौकू शर्मा, पंकज राय, सचिदानंद सिंह, वासुदेव मंडल, राजेश कुमार सादा, सूर्य नारायण मुखिया आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version