नेताओं के संरक्षण से अपराधियों के हौसले बुलंद : बबलू

राघोपुर : लोक सभा चुनाव के बाद क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में काफी वृद्धि हुई है. अपराधियों को सफेद पोश राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है. जिसका परिणाम है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है.उक्त बातें छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने गुरुवार को सिमराही स्थित रघुवीर भगत के आवास पर कही. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:03 PM

राघोपुर : लोक सभा चुनाव के बाद क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में काफी वृद्धि हुई है. अपराधियों को सफेद पोश राजनेताओं का संरक्षण प्राप्त है. जिसका परिणाम है कि अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ चुका है.उक्त बातें छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने गुरुवार को सिमराही स्थित रघुवीर भगत के आवास पर कही.

उन्होंने कहा कि अपराधियों के बढ़े मनोबल का ही परिणाम है कि दिन-दहाड़े अपराधी घटना को अंजाम दे देते हैं. अपराधियों पर प्रशासन का अंकुश समाप्त हो गया है. पुलिस प्रशासन के मनोबल को भी तोड़ा जा रहा है. कहा कि संरक्षण के कारण ही करजाइन थाना में घुस कर लोगों ने थानाध्यक्ष की पिटाई कर दी थी. 05 जनवरी को सिमराही के व्यवसायी रघुवीर भगत पर अपराधियों ने दिन -दहाड़े गोली चला दी थी. इससे पूर्व शातिर अपराधी संतोष मेहता द्वारा श्री भगत से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. इस मामले में प्रशासनिक विफलता से व्यवसायी दहशत में है. विधायक श्री बबलू ने कहा कि मामले को लेकर वे पुलिस अधीक्षक और आवश्यकता पड़ने पर डीजीपी से मुलाकात कर विधि -व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त कराये जाने की मांग करेंगे.

Next Article

Exit mobile version