एमडीएम में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

निर्मली. प्रखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना अनुश्रवण सह संचालन समिति की विशेष बैठक शुक्रवार को बीडीओ परशुराम सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक में प्रखंड स्तर पर संचालित सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण व स्वच्छता पूर्वक एमडीएम के संचालन पर विचार-विमर्श किया. मौके पर बीडीओ श्री सिंह ने सदस्यों से एमडीएम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:02 PM

निर्मली. प्रखंड स्तरीय मध्याह्न भोजन योजना अनुश्रवण सह संचालन समिति की विशेष बैठक शुक्रवार को बीडीओ परशुराम सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक में प्रखंड स्तर पर संचालित सभी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण व स्वच्छता पूर्वक एमडीएम के संचालन पर विचार-विमर्श किया. मौके पर बीडीओ श्री सिंह ने सदस्यों से एमडीएम के लिये विशेष साफ-सफाई बरतने की अपील की. साफ-सफाई के प्रति शिक्षकों को जवाबदेह होना होगा, तभी समाज व बच्चों में भी जागरूकता आयेगी. उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित की जा रही है. योजना के संचालन में लापरवाही बरतने वाले विद्यालय प्रधान के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. मौके पर बीइओ सिकेंद्र प्रसाद मंडल, प्रखंड एमडीएम प्रभारी विनोद कुमार राम, बीएसओ सूरज आजाद, सीडीपीओ इंदू कुमारी, पवन कामत, श्याम रजक, अफरोजा खातून, बबीता कुमारी सहित कई प्रधान शिक्षक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version