समारोह पूर्वक मना चिकित्सा संघ का 11 वां स्थापना दिवस

फोटो-07 कैप्सन- दीप प्रज्वलित करते संघ प्रदेश अध्यक्ष राघोपुर. ग्रामीण चिकित्सक संघ का 11 वां स्थापना दिवस सिमराही स्थित कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार झा ने किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सक सराहनीय योगदान दे रहे हैं. आकस्मिक स्थिति में यह विशेष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:02 PM

फोटो-07 कैप्सन- दीप प्रज्वलित करते संघ प्रदेश अध्यक्ष राघोपुर. ग्रामीण चिकित्सक संघ का 11 वां स्थापना दिवस सिमराही स्थित कार्यालय में समारोह पूर्वक मनाया गया. समारोह का उद्घाटन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार झा ने किया. उन्होंने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सक सराहनीय योगदान दे रहे हैं. आकस्मिक स्थिति में यह विशेष मददगार होते हैं. ग्रामीण चिकित्सा समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री निवास सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि ग्रामीण चिकित्सक को सम्मान व योग्य स्थान दें. अध्यक्ष हीरा लाल दास ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि 11 वर्ष पूर्व ग्रामीण चिकित्सकों की समस्या को देखते हुए संघ का निर्माण किया गया था. आज संगठन के बल पर हमें सफलता भी मिल रही है. शासन -प्रशासन भी हमारी समस्याओं से अवगत हो रही है. लिहाजा अब हमें उनसे सम्मान भी प्राप्त हो रहा है. कार्यक्रम को आरपी मेहता, रवींद्र कुमार, गंगा राम मंडल आदि ने भी संबोधित किया.मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी शशि भूषण चौधरी, डॉ उमेश प्रसाद सिंह, विनोद ओझा, बिंदी प्रसाद गुप्ता, डॉ संजय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version