नीतीश- मांझी में तकरार से विधि-व्यवस्था बिगड़ी : मुन्ना

राघोपुर. नीतीश-मांझी की तकरार में सूबे की विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. अपराधियों के मनोबल बढ़ने का ही परिणाम है कि अब अपराधी दिन-दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. सिमराही के व्यवसायी रघुवीर भगत के आवास पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने शुक्रवार की शाम उक्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2015 7:02 PM

राघोपुर. नीतीश-मांझी की तकरार में सूबे की विधि व्यवस्था चरमरा गयी है. अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है. अपराधियों के मनोबल बढ़ने का ही परिणाम है कि अब अपराधी दिन-दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. सिमराही के व्यवसायी रघुवीर भगत के आवास पर पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना ने शुक्रवार की शाम उक्त बातें कहीं.

गत पांच जनवरी को अपराधियों ने दिन-दहाड़े रघुवीर भगत पर गोली चलायी थी, मामला रंगदारी से जुड़ा था. अपराधियों ने चार जनवरी को 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी व पांच जनवरी को हमला कर दिया. यह पुलिसविफलता का ही परिणाम है कि अपराधी पुन: सात व 14 जनवरी को व्यवसायी को फोन कर धमकी दे रहे हैं.

राज्य में विफल कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व विधायक ने व्यवसायियों से एक जुट होकर लड़ने का आह्वान व हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया. श्री मुन्ना ने सहरसा डीआइजी से दूरभाष पर बात कर अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग की. उन्होंने कहा कि मामले में डीजीपी से भी बात कर व्यवसायियों के सुरक्षा की मांग की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version