पल्स पोलियो अभियान 18 से
फोटो-04 कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य सरायगढ़. 18 जनवरी से शुरू होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड परिसर में बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक हुई. बैठक में पिछले चक्र की समीक्षा की गयी. एसएमओ अमोल कुमार ने कमजोर टीम 24, 36 व 41 […]
फोटो-04 कैप्सन- बैठक में उपस्थित अधिकारी व अन्य सरायगढ़. 18 जनवरी से शुरू होने वाले पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड परिसर में बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बीएलटीएफ की बैठक हुई. बैठक में पिछले चक्र की समीक्षा की गयी. एसएमओ अमोल कुमार ने कमजोर टीम 24, 36 व 41 पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि किसी भी स्थिति में एक भी 0 से 05 वर्ष तक के बच्चे पोलियो की खुराक से वंचित न हो. खास कर ईंट भट्ठे तथा घुमंतू पर विशेष नजर रखने की जरूरत है. राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. स्वास्थ्य प्रबंधक मो हसीबुर रहमान ने बताया कि 18 से 22 जनवरी तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की तैयारी पूरी कर ली गयी है.प्रखंड क्षेत्र में 53 डोर टू डोर टीम, 20 सुपरवाइजर, 03 मोबाइल टीम, 08 सब डिपो तथा 16 ट्रांजिट टीम का गठन किया गया है. लक्ष्य के अनुरूप 26,909 बच्चों को पोलियो का ड्रॉप पिलाया जायेगा. बैठक में सीडीपीओ डॉ नंदिता, डॉ तजमुल हुसैन, फिल्ड मॉनीटर किसलय झा, एलएस मंजुला जयंती प्रभा, कंचन कुमारी आदि मौजूद थे.