सब-जूनियर स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन मलहद टीम का रहा दबदबा
फोटो-13 कैप्सन- कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल छात्रप्रतिनिधि,सुपौल.स्थानीय गांधी मैदान में तरंग कार्यक्रम के तहत चल रहे प्रखंड स्तरीय सब- जूनियर स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के सभी 18 संकुल क्षेत्र के छह से आठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार ने […]
फोटो-13 कैप्सन- कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल छात्रप्रतिनिधि,सुपौल.स्थानीय गांधी मैदान में तरंग कार्यक्रम के तहत चल रहे प्रखंड स्तरीय सब- जूनियर स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कबड्डी व वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में प्रखंड क्षेत्र के सभी 18 संकुल क्षेत्र के छह से आठ वर्ग के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के संयोजक सुनील कुमार ने प्रतियोगिता के परिणाम की जानकारी देते बताया कि शनिवार को खेले गये कबड्डी बालक वर्ग प्रतियोगिता में मलहद संकुल टीम ने चैनसिंह पट्टी संकुल को सीधे सेटों में 42-33 अंक से पराजित कर दिया. वॉलीबॉल बालक वर्ग प्रतिस्पर्धा में बरुआरी और मलहद संकुल के बीच मैच खेला गया. कांटे की टक्कर में मलहद टीम ने बरुआरी को 02-01 सेट से पराजित किया. पहला मैच में बरुआरी 21-16 से विजयी रही. जबकि दूसरा और तीसरा सेट मलहद ने 21-12 व 21-16 से जीत लिया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में शारीरिक शिक्षक डॉ रवि भूषण, श्यामल किशोर कामत, सविता रानी, अनीता कुमारी, जय शंकर गांधी, अंजलि जायसवाल, अभिषेक आनंद आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.