महादलित बस्ती से अतिक्रमण हटाने का निर्देश

छातापुर. ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित मुख्य सड़क से महादलित बस्ती जाने वाली अतिक्रमित सड़क को पत्र प्राप्ति के दो दिनों के भीतर खाली कराने का निर्देश बीडीओ ने सीओ को दिया है. अंचलाधिकारी को भेजे गये पत्र के अनुसार महादलित बस्ती के अरुण सरदार ने बीडीओ को आवेदन देकर सड़क अतिक्रमित रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2015 7:02 PM

छातापुर. ग्वालपाड़ा पंचायत के वार्ड नंबर नौ स्थित मुख्य सड़क से महादलित बस्ती जाने वाली अतिक्रमित सड़क को पत्र प्राप्ति के दो दिनों के भीतर खाली कराने का निर्देश बीडीओ ने सीओ को दिया है. अंचलाधिकारी को भेजे गये पत्र के अनुसार महादलित बस्ती के अरुण सरदार ने बीडीओ को आवेदन देकर सड़क अतिक्रमित रहने से आवागमन में परेशानी की शिकायत की थी. सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पूर्व में भी कई बार आवेदन दिया गया था. 03 जुलाई को महादलित बस्ती की दर्जनों महिलाओं द्वारा प्रखंड कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया था. बीडीओ केआदेश की प्रतिलिपि आवेदक के अतिरिक्त मुखिया, डीसीएलआर, एसडीओ, डीडीसी एवं डीएम को भी सूचनार्थ प्रेषित की गयी है.

Next Article

Exit mobile version